जयपुर। पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने आज एक वक्तव्य जारी कर लॉकडाउन के कारण व्यापार में उद्योग धंधों में आई मंदी को दूर करने के उपाय व रियायतें देने की मांग की है उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की न्यूनतम दरें उसको सरकार द्वारा उद्योगों की स्थिति को देखते हुए माफ करने की योजना बनाई जानी चाहिए यह भी मांग की कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों को तुरंत राहत देते हुए कुछ आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है उसी तरह से जो छोटे व मझोले दुकानदार हैं उन्हें भी सरकार राहत के रूप में दो 2,000 उनके खातों में उपलब्ध कराएं जैसें नाई, धोबी, फल-सब्जी, दैनिक वेतन भोगी, चर्मकार, मूर्तिकार, एवं छोटे-छोटे व्यापारियों को खाते में यह राशि डालनी चाहिए।
छोटे व्यापारियों को व्यापार हेतु जो व्यापारिक ऋण दिया गया हैं ऐसे 5 लाख तक के ऋणों की वूसली आगामी 6 महिने तक स्थगित की जानी चाहिए। साथ किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं वसूला जाए। ऐसे में सरकार को ऑनलाइन व्यापार को हतोउत्साहित कर स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिसमें इलेक्ट्रिक की दुकानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए वर्तमान में तेज गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में लोगों को कूलर, पंखे व ए.सी. की जरूरत पड़ेगी उन्होंने यह भी मांग की है उन्होनें ट्रेव्लिंग व उद्योग को सहमति व राहत के पैकेट देने की मांग व होटल, टेªवलिंग एजेन्सी, कार, टैक्सी, बस इत्यादि व्यापार में फंसे हुए लोगों को लिये विशेष ऋण की सुविधायें प्रदान की जायें जिसको चुकाने की अवधि 3 वर्ष तक हो। स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के जरिए सरकारी खरीद को भी प्रोत्साहन दिया जाए।