कोरोना वायरस की महामारी पर भारत लगभग 2 सप्ताह के भीतर काबू पा लेगा। अन्य विकसित राष्ट्रों की तुलना में यह देश में उतने दर्द नहीं दे पाएगा, जितने और राष्ट्रों में दिए हैं| भारत इसके दुष्प्रभाव से तुलनात्मक रूप से थोड़ा ही प्रभावित होगा, अर्थात स्थिति 15 मई से पहले - पहले काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगी।
यह कहना है जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर सोनी का जिन्होंने यह भी बताया है की यह वायरस जितना भी भारत में फैला है उसके आर्थिक प्रभाव काफी अरसे तक देश में रहेंगें। देश के संतों, ज्योतिष के विद्वानों, धर्माचार्यों, सहित जनता की एकजुट सच्ची प्रार्थना, अनुष्ठानों के चमत्कृत प्रभाव बहुत से लोग मानेंगे, जिसके चलते सब साथ मिलकर इसको जल्दी काबू में ला सकेंगे एवं वायरस से निजात पा सकेंगे।