ज्वैलर्स एसोशियेसन ने खाध सामग्री वितरण के साथ किया कोरोना से जागरूक”

जयपुर।दिहाड़ी मज़दूरोंऔर झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले जरुरतमंद ग़रीब व असहाय परिवारों की मदद के लिये जयपुर ज्वैलर एसोशियेसन ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाक़ों में खाद्य सामग्री वितरित की गई।जयपुर ज्वैलर्स एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि शहर में दिहाड़ी मज़दूरों व ग़रीबों के लिये पहल करते हुये आज जयपुर के अलग-२ स्थानों पर 600 से ज्यादा पैकेट वितरित किये गये है तथा साथ ही जरुरतमंदो व अशिक्षित व जानकारी के अभाव में रह रहे लोगों को इस बीमारी से उत्पन्न संकट व सोशल डिस्टेंशिग के लाभ हेतु भी जानकारी दी, जिससे जागरूकता बढ़े।
जयपुर ज्वैलर्स एसोशियेसन के अध्यक्ष संजय काला ने कहा कि हमारी यह शुरुआत है और लगभग 2000 से ज्यादा खाध सामग्री के पैकेट बाँटेंगे।सचिव डी.पी.खंडेलवाल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से लगभग 15-20 दिन की व्यवस्था के इस पैकेट में 10 किलो आटा,2 क़िलों चावल,2 क़िलों दाल,1 किलो शक्कर,1 लीटर तेल,एक थैली नमक सहित जरुरत के सभी प्रकार के मसाले शामिल किये गये है।
ज्ञातव्य है कि मानवता की पहल में जब जब भी शहर,राज्य व देश की आवश्यकताये हुई है,जयपुर ज्वैलर एसोशियेसन ने पहल कर सार्थक भूमिका निभाते आये है।कुछ समय पूर्व ही ज्वैलर एसोशियेसन का जनोपयोगी भवन भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कोरोना संकट में काम आने के लिये दिया है।इस अवसर पर जयपुर ज्वैलर एसोशियेसन के अध्यक्ष संजय काला,सचिव डी.पी.खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष  राजू मंगोड़ीवाला व विशेष आमंत्रित सदस्य किशन चूड़ीवाला मौजूद रहे।

Related Posts