जयपुर| सम्पूर्ण नारी जाती को अभिशापित शब्दों/अभद्र टिप्पणियों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए वाणी संयम अभियान के पोस्टर का विमोचन दिनांक 01.03.2020 को जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा जी ने अपने निवास पर किया| वाणी संयम अभियान की संस्थापिका श्रीमती रुचिका जैन ने रविवार को सांसद रामचरण बोहरा से भेंट कर पोस्टर की प्रति भेंट की एवम् इस अवसर पर समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाले एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे| इस अभियान के माध्यम से जन मानस को नारी जाती पर बने अपशब्दों को मुख से नहीं निकालने का संकल्प दिलाया जाता है| अब तक अभियान से हजारों लोग जुड़ अभियान का समर्थन कर चुके है और नारी जाती पर बने अपशब्दों को मुख से नहीं निकालने का संकल्प ले चुके है|
Home » Uncategories » वाणी संयम अभियान के पोस्टर का विमोचन जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा जी ने रविवार को अपने निवास पर किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)