जयपुर | राजधानी में 2 मार्च को माय राजस्थान कॉन्सेप्ट द्वारा टोंक रोड स्थित एक क्लब में एम्पॉवरिंग वूमेन अवार्ड का आयोजन हुआ। अवार्ड शो का टाइटल प्रेजेंटर लक्स कोजी रहा। जिसमें कई डिजर्विंग प्रोफाइल्स को अवार्ड व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस इवेंट की आर्गेनाइजर फेमस फैशन डिज़ाइनर पूजा मोटवानी हैं। उन्होंने बताया की यह एक इंटरनेशनल लेवल का अवार्ड शो था। जयपुर शहर मे यह इवेंट अपने आप में यूनिक रहा। इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसमें से कुल 50अवार्डीज को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान गेस्ट व पार्टिसिपेंट्स के लिए पार्टी का भी आयोजन किया गया|
पूजा मोटवानी ने आगे बताया की इस अवार्ड इवेंट में एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की लाइफ कोच रीता गंगवानी, वेडिंग फोटोग्राफर प्रियंका कम्भोज, मिसेज़ वर्ल्ड अबोनी (बांग्लादेश), मिसेज चीन और फैशन व मॉडलिंग इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। अवार्ड शो में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, मिलन काक, ऋषि मिगलानी, सुधीर माथुर, डीजे आकांक्षा पोपली, एंकर प्रिया शर्मा, सलोनी रमानी, रैपर मैडी, शूज़ डिज़ाइनर स्वाति मोटो, बिद्या शुक्ला, इवेंट आर्गेनाइजर अजय चौहान और एडवोकेट ललित शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस इवेंट के स्पॉन्सर लक्स कॉजी, लुबरे, वॉयला, फ़ोटोग्राफ़र फ़ोटोज़ विवेक, SGM आउटडोर और अरोड़ा ज्वेलर्स रहे।
गौरतलब है की इस इवेंट की आर्गेनाइजर पूजा मोटवानी एक जानी मानी दिल्ली बेस्ड फैशन डिज़ाइनर हैं और साथ ही वह अपने डिज़ाइनर कलेक्शन को वर्ल्डवाइड रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। जिसमें देश और दुनिया भर के 14 कंट्रीज एवं 100 शहर शामिल हुए। इस अवसर पर मशहूर फ़ैशन एवं ज्वेलरी डिज़ाइनर पूजा मोटवानी ने रोज़ गोल्ड एसेंसियल ऑयल भी लॉन्च किया|