इंटरनेशनल विमन डे के अवसर पर फिक्की फ्लो जयपुर एवं स्लीपवेल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को ‘वेलनेस रूल्स’- ए प्रो एक्टिव कम्यूनिटी वेल बीइंग कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। जिसकी थीम ‘वुमन एंड प्रो एक्टिव कम्यूनिटी वेलनेस’ रखी गई थी। कार्यक्रम में अलग-अलग सेक्टर्स के लीडर्स, प्रैक्टिशनर्स, मोटिवेटर्स से लेकर रोल मॉडल्स शामिल हुए|
इस अवसर पर फिल्म एक्टर व प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी, मैग्सेसे अवॉर्ड विनर व गूंज फाउंडर अंशु गुप्ता, अशोका यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर व कॉर्पोरेट ट्रेनर अरविंदर सिंह, फिल्म डायरेक्टर व ऑथर विवेक अग्निहोत्री, साइकाट्रिस्ट डॉ. अमित सेन, सिंगर व म्यूजिक कम्पोजर रेने सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की और फ्लो के मेम्बेर्स को वैलनेस रूल्स के महत्व से अवगत कराया|
फिक्की फ्लो की पूर्व नेशनल प्रेजिडेंट और स्लीप वेल फाउंडेशन की मेनेजिंग ट्रस्टी नमिता गौतम ने इस अवसर पर बताया कि वे दिल्ली में आईटीआई की गर्ल्स को दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग करवा रही हैं. वे फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं में एम्पावरमेंट से ज्यादा आंत्रप्रिरशिप के लिए बढ़ावा दे रही हैं और वेलनेस जैसे कांसेप्ट पर काम कर रही हैं। कार्यक्रम जयपुर में फ्लो की चेयरपर्सन श्वेता चौपडा के नेतृत्व में हुआ जिसमें फ्लो की सभी पूर्व चेयरपर्सन सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने भागीदारी निभाई।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं आर. जे. ऋचा अनिरुद्ध ने किया।