शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की तरफ से किया जा रहा है जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का आयोजन

मिलेगा उनको "जयपुर रत्न सम्मान" जमाने मे जिनके हुनर बोलते हैं...!

जयपुर | ज़माने की भीड़ से अलग चंद लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया और अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम की। 
 शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन, ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए उन्हें "जयपुर रत्न सम्मान" से सम्मानित करने जा रहा है,जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है। जयपुर रत्न सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित हो चुके है, तथा 20 मई तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे |

शो आर्गेनाइजर और समाजसेविका अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि समारोह में सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,गरीब बच्चों द्वारा तैयार किये गए आइटम्स की प्रदर्शनी, खादी थीम बेस्ड फैशन शो आदि भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगें।

अम्बालिका शास्त्री ने आगे बताया कि अनाथ व असहाय बच्चों की सेवा सबसे बड़ी समाज सेवा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  दिमागी तौर पर कमज़ोर बच्चों को किताबों और बैग्स का भी वितरण किया जाएगा तथा अनाथों के लिए चैरिटी स्वरूप राशि भिजवाई जाएगी।