जयपुर| कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत देश के साथ साथ पूरे विश्व में तेज़ी से फ़ैल रहा है ऐसे में कई लोग और संस्थाएं अन्य पीड़ितों और इस महामारी से ग्रसित लोगों की सहायता लगातार कर रही हैं| गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन नामक एक संस्थान अपनी पूरी कोशिश कर अपने सम्पूर्ण संसाधनों की मदद से लगातार बचाव कार्य मे लगी हुयी है इसके साथ ही गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन के सदस्य अपने पदाधिकारियों की अपील पर बैंक ड्राफ्ट के जरिये प्रधानमंत्री और राजस्थान मुख्मंत्री सहायता कोष में बढ़ चढ़ कर दान दे रहे हैं । इसकी शुरुआत 21-21 लाख रुपयों के दान के साथ की गई है|
गौड़ सनाढ्य फाऊंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग शर्मा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवी शंकर शर्मा ने बताया की इस मुहिम की शुरुआत में गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार के सदस्य श्री पवन जी मधु श्री चाय कोटा वालों के द्वारा की गयी। बतादें की फ़ाउंडेशन अपने सम्पूर्ण भारतवर्ष मे रहने वाले लगभग तीन करोड ब्राह्मण समाज के लोगो का प्रतिनिधित्व करता है, ऐसे में संसथान का मकसद देश की केन्द्र और राज्य सरकार पर बोझ बने बिना इस कोरोना विरोधी आंदोलन में सहयोग करना है|
हमारी केन्द्र सरकार और सभी प्रदेशों की राज्य सरकारें इस लाक डाऊन पिरियड मे अपने सम्पूर्ण संसाधन लगा कर बचाव कार्य मे लगी हुयी है| ऐसी परिस्थितियों मे गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार अपने सभी सदस्यो से निवेदन करता है कि हमे बिना केन्द्र और राज्य सरकार पर बोझ बने इस कोरोना विरोधी आंदोलन में सहयोग करना है जिसके लिये नवरात्री पर्व की अष्टमी को माता रानी का पूजन करने के बाद इस प्रार्थना के साथ शुरुवात करनी कि जैसे माता रानी ने असुरों का नाश किया था वैसे ही सम्पूर्ण विश्व को इस कोरोना नामक वायरस के असुर का नाश करके इसके प्रभाव से मुक्त करावे।
यह अभियान गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार के सम्पूर्ण भारतवर्ष मे रहने वाले सदस्य अष्टमी से लाक डाऊन अवधि समाप्त होने तक निम्न प्रकार से करेगे : -
1 - गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार के सदस्य सबसे पहिले खुद और खुद के परिवार को अपने घर के अन्दर ही रहना सुनिश्चित करेगे। उसके पश्चात अपने आसपास रहने वाले सदस्य परिवारों की उनकी आवश्यकता अनुसार मदद करेगे जो वो सदस्य परिवार मांग करे उसके लिये आपस मे मिलकर ही मदद करनी सरकार पर बोझ नही बनना चाहे सिर्फ चिकित्सकीय परामर्श को छोडकर।
2 - गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार के सम्पूर्ण भारतवर्ष मे रहने वाले सदस्य अपने जिलों के जिलाधिकारी के माध्यम से उनके द्वारा प्रधान मंत्री सहायता कोष और राज्यो के मुख्यमंत्री सहायता कोष मे अन्य पीडितो की मदद के लिये कम से कम 100 रूपये का योगदान हर सदस्य बिना घर से निकले मोबाईल बैंकिग या अन्य भुगतान वालेटो के माध्यम से करेगा। जिससे देश और प्रदेश सरकार के हाथ हम आर्थिक रूप से मजबूत करे। बाकि व्यवस्थायें तो हर पीडित के लिये स्थानीय प्रशासन अपने आप कर देगा हमे सिर्फ अपनी हैसियत अनुसार आर्थिक मदद पहुचानी है।
बिना घरों से बाहर निकले।
3 - गौड सनाढय फ़ाउन्डेशन परिवार के मूल मंत्र '' एक सबके लिये। सब एक के लिये '' का पूर्णतया पालन अपने समाज बंधुओं के लिये करना हम जहां भी निवास करते सहायता और उसके आस पास हमे संकट के इस समय मे सरकार का सहयोग करना है उस पर बोझ नही बनना।
मेरे आदरणीय बंधुओं उक्त तीनो बिन्दुओं का पालन हमे हम पूरे भारत वर्ष मे जहा भी रह रहे है वहा रहते हुये करना है| हमारा समाज सरकार पर बोझ नही सहयोगी है हमे यह साबित कर देना है| इस मामले में अधिक जानकारी के लिए मीडिया कोऑर्डिनेटर ललित शर्मा से9829233334 पर संपर्क किया जा सकता है