दुलेत हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ मोहन सिंह दुलेत की सलाह

जयपुर के भकरोटा स्थिति दुलेत हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ मोहन सिंह दुलेत ने कॅरोना को रोकने के लिये  घर  पर ही रहने और बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते ब्रजेश पाठक से बात की और देशवासियों को घर मे रहने की सलाह दी उसी के साथ हमारे रिपोर्टर ने पुलीस प्रसासन ने भी सभी लोगों को घर से बाहर नहीं निकले की सलाह दी पूरे शहर में प्रसासन ने ब्रेकेटिग कर लोगो को जाँच के द्वारा ही इधर उधर इमरजेंसी लोगो को जाने दे रहे है|