नई दिल्ली| हाल ही के सर्वे में भारत विश्व में सबसे अधिक वन प्रतिशत क्षेत्र बढ़ाने वाला देश बन गया है| जिसके लिए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने लोक सभा स्थित कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बधाई दी| वहीँ ट्रीमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा ने वृक्ष मित्र सम्मान समारोह का न्योता दिया| श्री कल्पतरु संस्थान की और से हर साल राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में आयोजित होनें वाले इस समारोह में देश भर के चुनिंदा वृक्ष मित्रों का सम्मान किया जाता है|
जहाँ जावड़ेकर ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए टीम कल्पतरु को बधाई दी और आश्वस्त किया की सरकार हर संभव सहयोग को तत्पर है| उन्होंने नारियल के शैल में पौधे तैयार करने को प्रदूषण मुक्त भारत की दिशा में संस्थान की बड़ी उपलब्धि बताया| वहीँ बोहरा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने हेतु वैश्विक भागीदारी में स्थानीय स्तर से बड़े नवाचार कर रहे है| जिसके परिणाम भी ज़मीनी स्तर पर देखे जा रहे है|
ग़ौरतलब है की बोहरा ने संस्थान के आग्रह पर भूमि को बंजर होनें से बचानें के लिए बबूल उन्मूलन का मामला लोक सभा में उठाया था| साथ ही झालाना को तेंदुआ सफारी के रूप में विकसित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| वहीँ बोहरा के नेतृत्व में जयपुर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की लिस्ट में भी शामिल किया है|
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अभी समारोह की तिथि तय नहीं हुई है|