प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कोरोना वायरस को लेकर जनता से आग्रह, 22 मार्च को होगा जनता कर्फ्यू

गुरुवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कोरोना वायरस से बचाव रखने के लिए अपने भाषण में कहा| उन्होंने कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे, जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं। हम सबको सतर्क रह कर एसी महामारी से बचने के पुरे प्रयास करने चाहिए| साथ ही पीएम मोदी ने देश की जनता से आग्रह करते हुए कहा है की ,
प्रत्येक मनुष्य सतर्क व सजग रहे, हो सके तो आने वाले कुछ सप्ताह घर से बाहर न निकले एवं कम से कम लोगो से मिले ताकि| कोरोना का असर कही भी पड़ सकता है यह जरूरी नही की भारत पर इस वायरस का कोई प्रभाव न पड़े| उन्होंने बुजुर्गों जो की 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों उनसे साफ़ सिफारिश की है की वे बहुत जरूरी आवश्यकता होने पर ही घरों से निकलें|
पीएम ने समस्त देशवासियों से आग्रह किया है की रविवार दिनांक 22 मार्च को लोग सुबह सात से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें| शाम 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ उन सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें जो जोखिम उठाकर इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक कामों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा की सभी अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बालकनी-खिड़कियों के सामने खड़े होकर पांच मिनट तक ताली-थाली बजा कर उन लोगों के प्रति कृतज्ञता जताएं, जो कोरोना से बचाने में हमें लगे हैं। जो की हमारे लिए देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा।
उन्होंने जनता से निवेदन किया है की रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जानें से बचें ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19 इकनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है जो की यह सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं वह प्रभावी रूप से अमल हो। साथ ही, उन्होंने सबसे निवेदन किया की सभी के आर्थिक हितों का ध्यान रखा जाएँ और जनता किसी प्रकार की अफवाहों में न आये| समस्त देशवासियों को यह आश्वासन दिया है देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाएं, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। 

Related Posts