भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक को उपभोक्ता अधिकार की प्रति की भेंट की

भारतीय मानक ब्यूरो बहादुर शाह जफर मार्ग दिल्ली मुख्यालय पर भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपभोक्ता संगठनों को अवगत करवाया गया। भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी ने उपभोक्ता संगठनों से विशेष चर्चा करते हुए  प्रतिनिधियों से सुझावों को लेकर उन पर क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विजेंद्र प्रकाश हलचल उन्हें उपभोक्ता अधिकार की प्रति की भेंट की। श्री हलचल ने उन्हें अवगत करवाया सीसीआई का बहुत  बड़ा नेटवर्क है जिसको सहभागी बनाकर भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में अपेक्षित कार्य कर सकता है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट पर उपभोक्ता संगठनों की सूची को शामिल करने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार किया गया।